खेत में मिला लापता किशोर का शव, दंपति समेत छह लोगों पर मुकदमा…

खेत में मिला लापता किशोर का शव, दंपति समेत छह लोगों पर मुकदमा…

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 01 नवंबर। शाहजहांपुर जिले में तीन दिन से लापता किशोर का शव एक खेत में मिला है और इस मामले में एक दंपति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में रहने वाला मुनीम गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र राम जी गत शनिवार से लापता था। मुनीम ने रविवार को थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी।

उन्होंने बताया कि लड़के का शव सोमवार को आरसी मिशन थाने के सामने खेत से मिला। उन्होंने बताया कि मुनीम गुप्ता ने मोहन मौर्य, सुमन मौर्य और उनकी बेटी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ राम जी की हत्या का आरोप लगाया और इस संबंध में मामला दर्ज कराया।

कुमार ने बताया कि राम जी के पिता ने आरोप लगाया गया है कि मोहन मौर्या और उसकी पत्नी सुमन ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि वह अपने बेटे को समझायें कि वह उनकी बेटी से ना मिला करे। मुनीम का आरोप है कि इसी के चलते राम जी की हत्या कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि राम जी का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने के सामने सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार देर रात तक जाम नहीं खुलने के बाद ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मार्ग को खोल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…