दो युवकों ने खुदकुशी की…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 अक्टूबर। मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भोपा थाना क्षेत्र के कसमपुर गांव में शराब की दुकान में सेल्समैन के तौर पर कार्यरत एक युवक ने सोमवार सुबह दुकान में ही फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
भोपा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह के अनुसार, शराब की दुकान में आत्महत्या करने वाले सेल्समैन के शव की पहचान संदीप (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
पुलिस ने बताया कि इस बीच, खतौली कस्बे में कैली गांव निवासी तरुण कुमार (30) नाम के एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश सिंह ने बताया कि तरुण कुमार का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सिंह ने बताया कि युवक अपने गांव कैली से साइकिल पर आया था। उसके शव के पास ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…