केआरके ने भाईजान से मांगी माफी, बोले – किसी और ने खेला खेल…

केआरके ने भाईजान से मांगी माफी, बोले – किसी और ने खेला खेल…

मुंबई, 31 अक्टूबर। अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटस्टेंट केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट से सभी को चौका दिया है। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को अक्सर आड़े हाथों लेने वाले केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उनसे माफ़ी मांगी है।

अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा-‘मीडिया के सभी लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मेरे गिरफ्तार होने के पीछे सलमान खान नहीं थे, जैसा मुझा लगा था। पीछे से कोई और खेल गया। भाईजान सलमान खान आपको गलत समझने के लिए मुझे माफ कर दीजिए। अगर मैंने आपको किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं। और मैं अपनी मर्जी से आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करने का फैसला करता हूं।’

इससे पहले केआरके ने हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर से भी माफ़ी मांगी थी और कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का भी कोई हाथ नहीं था। केआरके के इस ट्वीट से हर कोई हैरान है। गौरतलब है कि केआरके को कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने उनके पुराने विवादित ट्वीट्स को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया था और केआरके को दस दिन जेल में गुजारने पड़े थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…