महाराष्ट्र : विधायक बच्चू कडू ने रवि राणा से माफी मांगने को कहा…
मुंबई,। प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने निर्दलीय विधायक रवि राणा से माफी मांगने को कहा है। राणा ने कडू पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे नीत खेमे में शामिल हेाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है।
राणा और कडू ने शिंदे-भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे का हल निकालने की मांग की है। राणा रविवार को मुंबई पहुंचे और कडू के रविवार रात तक पहुंचने की संभावना है।
इस साल जून में शिंदे की अगुवाई में शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत की गयी थी, जिसके कारण तत्कालीन उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गयी थी। कडू उस सरकार में मंत्री थे।
शिंदे ने बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से सरकार बना ली।
राणा और कडू अमरावती जिले में क्रमश: बदनेरा तथा अचलपुर विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा मुख्यमंत्री शिंदे नीत गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
कडू ने राणा को आरोपों का सबूत पेश करने या माफी मांगने तथा उनके खिलाफ लगाए आरोप वापस लेने के लिए कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही यह बताए कि गुवाहाटी गए विधायकों को पैसे दिए गए थे, या नहीं।
राणा रविवार को अमरावती से मुंबई पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘शिंदे और फडणवीस मेरे नेता हैं और मुझे मुंबई बुलाया गया है इसलिए मैं आया हूं।’’
कडू के भी मुंबई पहुंचने की संभावना है। उन्होंने अमरावती में कहा कि राणा के आरोपों से उनकी मानहानि हुई है तथा अगर इस मुद्दे का कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला तो उन्हें मजबूरन कोई ‘‘बड़ा कदम’’ उठाना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि सात से आठ विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में विस्तारपूर्वक नहीं बताया।
कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी के 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में दो विधायक हैं। शिंदे के पास शिवसेना के 39 बागी विधायकों के साथ ही कुछ निर्दलीयों और छोटे दलों के विधायकों का समर्थन हासिल है। भाजपा के सदन में 106 विधायक हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…