कॉमन सिविल कोर्ट क्राउन प्रिंस सलमान का भारत दौरा मंजूर नहीं : मौलाना यासूब अब्बास…

कॉमन सिविल कोर्ट क्राउन प्रिंस सलमान का भारत दौरा मंजूर नहीं : मौलाना यासूब अब्बास…

सायंम मेहंदी दोबारा चुने गए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष…

लखनऊ। संवाददाता, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की एक ह मीटिंग आज पुराने लखनऊ में स्थित शिया पीजी कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मौलाना सैयद सायंम मेहंदी को दोबारा ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया। शिया कॉलेज में हुई ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की मीटिंग में शियो से संबंधित तमाम मसाइल पर गंभीरता से चर्चा भी की गई । आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव एवं प्रवक्ता मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास ने कहा कि मुल्क में कॉमन सिविल कोर्ट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि कॉमन सिविल कोर्ट हमारे पर्सनल ला में दखलंदाजी है । मौलाना यासूब अब्बास ने 14 नवम्बर को प्रस्तावित सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शेख सलमान के भारत दौरे का विरोध करते हुए कहा कि तकरीबन 100 साल से जन्नतुल बकी में पैग़ंबरे इस्लाम की बेटी समेत तमाम बुजुर्गों की कब्रो पर साया नही है और बुजुर्गों की कब्रो को ध्वस्त करने वाले सऊदी अरब के बादशा को भारत सरकार मेहमान बनाकर बुला रही है । उन्होंने कहा कि क्रॉउन प्रिंस सलमान की भारत यात्रा का आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध करता है और इस संबंध में शिया पर्सनल ला बोर्ड प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग करेगा कि सरकार सऊदी हुकूमत पर दबाव डाले कि जन्नतुल बकी में जिन कब्रो को सऊदी हुकूमत द्वारा ध्वस्त किया गया है उनकी दोबारा तामीर की जाए । मौलाना यासूब अब्बास ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए मदरसों के सर्वे पर बोलते हुए कहा कि अरबिया मदरसों का देश की तरक्की और खुशहाली में बहुत बड़ा योगदान रहा है और इस सर्वे का विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि ये आरोप लगता है कि मदरसों में विदेश से आने वाले लोग पढ़ते हैं और वो दहशत गर्दी में शामिल होते हैं इसके लिए सरकार को चाहिए कि सरकार अपनी वीजा पॉलिसी में बदलाव करें और विदेश से आने वाले लोगों की सख्त जांच करने के बाद उन्हें मदरसे में दाखिला दिया जाए। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण तभी सम्भव होगी जब शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को पहले प्रदेशवासियों को शिक्षित करना चाहिए ताकि वो लोगो मे ये समझ आए की जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है या नहीं । शनिवार को बजाजा में स्थित शिया कॉलेज में हुई आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की मीटिंग में ये फैसला भी लिया गया कि ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड का सालाना इजलास मुंबई में 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें देश और दुनिया मे रहने वाले करोड़ों शियाओं के मसाइल पर चर्चा की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…