दक्षिण अफ्रीका के पास रबाडा और नॉर्ट्जे हैं तो हमारे पास विराट भाई हैं’ : अक्षर पटेल…

दक्षिण अफ्रीका के पास रबाडा और नॉर्ट्जे हैं तो हमारे पास विराट भाई हैं’ : अक्षर पटेल…

पर्थ, 28 अक्टूबर। भारतीय टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में उम्‍मीद के मुताबिक धमाकेदार शुरूआत की और अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने सबसे पहले चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को 4 विकेट से हराया। फिर नीदरलैंड्स को 56 रन से मात दी। विराट कोहली ने इन दोनों ही मैचों में शानदार पारी खेली।

भारतीय टीम को अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला पर्थ में खेलना है। टीम इंडिया के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है क्‍योंकि प्रोटियाज टीम के पास गजब के तेज गेंदबाज हैं और वह विरोधी टीम के बल्‍लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं।

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास अगर एनरिक नॉर्ट्जे और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं तो भारत के पास फॉर्म में चल रहे विराट कोहली हैं। अक्षर ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला महत्‍वपूर्ण रहेगा।

पटेल ने कहा, ‘हम इस बारे में योजना बनाएंगे। हम अपना नॉर्मल क्रिकेट खेलेंगे और उछाल भरी पिच की चिंता नहीं करेंगे। तथ्‍य यह है कि उनके पास एनरिक नॉर्ट्जे और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज है। हमारे पास भी विराट भाई हैं, जो फॉर्म में हैं।’

अक्षर पटेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए पटेल ने कहा, ‘गेंदबाज के सामने कभी बल्‍लेबाज मौके का लाभ उठाने की कोशिश करता है और सफल भी होता है। मैंने हमारे गेंदबाजी कोच के साथ वीडियो देखे, जिसमें पाया कि लाइन और लेंथ अच्‍छी है, लेकिन एक गेंद सही नहीं जा रही थी। कभी अगर आप अच्‍छी बॉल पर बीट हो जाओ तो फिर इसके बारे में लगातार सोचते रहते हैं और आप वापसी नहीं कर पाते हैं।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…