फ्रेडी’ में काम कर बेहद खुश हैं कार्तिक आर्यन…

फ्रेडी’ में काम कर बेहद खुश हैं कार्तिक आर्यन…

मुंबई, 28 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म फ्रेडी में काम कर बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं फ्रेडी का हिस्सा बनकर खुद को लकी मानता हूं। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे मैंने पहले नहीं देखा है। इसने मुझे अपने क्राफ्ट के साथ एक नए प्रयोग करने का मौका दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी रिलीज का मुझे भी बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस को मेरा ये नया अवतार पसंद आएगा।’ शशांक घोष के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ भी नजर आएंगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…