शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, 60 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स…

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, 60 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स…

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स आज 60 हजार अंक के ऊपर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 17,800 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा है। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,833 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,122 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 711 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 10 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी 2.18 प्रतिशत से लेकर 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और डिवीज लेबोरेट्रीज 2.07 प्रतिशत से लेकर 1.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सांकेतिक कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 10.04 अंक टूट कर 59,746.80 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बनी रही। लेकिन सुबह 10 बजे के करीब बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 351.84 अंक की बढ़त के साथ 60,108.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 19.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान के कारण निफ्टी की चाल में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन 10 बजे के करीब शुरू हुई तेज खरीदारी के कारण निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 17,800 अंक के पार पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 96.25 अंक की उछाल के साथ 17,833.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 449.19 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,306.93 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत टूट कर 17,682 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,756.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 80.60 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,736.95 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…