रसगुल्ले के विवाद में बरातियों व घरातियों में चाकू चले: एक की मौत, 12 घायल…
मैरिज हाल में हो रही थी दो बहनों की शादी: बिना दुल्हनों के बारात लौटी…
लखनऊ/आगरा। रसगुल्ले के चक्कर में चली गई एक व्यक्ति की जान। बारातियों एवं घरातियों में जमकर हुआ झगड़ा। शादी समारोह में जमकर चले चाकू। एत्मादपुर में दो लड़कियों की हो रही थी शादी। रसगुल्ले को लेकर विवाद में एक की मौत। वर-वधु पक्ष के करीब 12 लोग घायल। खंदौली के व्यापारिन मोहल्ले से आई थी एत्मादपुर में बारात।विनायक मैरिज हाल में खंदौली कस्बे के व्यापारी वाकर के दो बेटों जावेद और राशिद शादी एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान के रहने वाले उस्मान की बेटियों से होनी थी।
दुबारा रसगुल्ला मांगने पर बिगड़ी बात. . . . .
विवाद में बारात में आया 20 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा का कहना है कि समय से बारात लेकर विनायक भवन पहुंच गए थे। दुल्हन पक्ष के लोग भी बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बारात पहुंची तो खाना शुरू करा दिया गया। करीब एक से डेढ़ घंटे के अंदर आधी बारात खाना खाकर अपने घरों को वापस जा चुकी थी क्योंकि लोकल का मामला था तो सभी घर जाना चाहते थे। निकाह के लिए कुछ खास रिश्तेदार और दूल्हे ही रूक रहे थे। निकाह की तैयारियों के बीच खानदान के कुछ लड़के खाना खाने के लिए बैठे। खाना के बाद मीठे में रसगुल्ला आया तो सब खाकर उठ गए पर जो खिला रहे थे उनसे दोबारा रसगुल्ले की मांग की गई तो बात यहीं से बिगड़ गई।
महिलाओं से अभद्रता के साथ गहनों को भी लूटा. .
दोनों तरफ से बहस शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई की चाकू निकल आए और कुर्सियां फेंककर मारी जाने लगी। इस विवाद को महिलाओं और बुजुर्गों ने रोकने की कोशिश की लेकिन कोई माना नहीं। देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया। शादी में हुए बवाल में खंदौली के रहने वाले शाहरुख, निजाम, शकील, जानू, रहमान, रामिया सहित करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। मृतक सनी के चाचा का आरोप है कि उपद्रवियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की, इतना ही नहीं उनके गहने भी लूटे गए हैं।
दुल्हन पक्ष में छाया सन्नाटा, बारात लौटी. . .
बारात में हुए बवाल के बाद दूल्हा पक्ष काफी नाराज है और काफी मानने के बाद भी वह नहीं माने। शादी बिना किए ही बरात लेकर वापस चले गए थे। इस वजह दुल्हन के घरवालों में मातम छाया है जबकि सनी के घरवालों ने तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी (ग्रामीण) सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि रसगुल्ले को लेकर शादी में बवाल हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने भी बताया कि मिठाई को लेकर विवाद हुआ था।.एसपी ग्रामीण का कहना है कि लोगो से पूछताछ की जा रही है । वीडियो फुटेज देखे जा रहे है। हमलवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,