घंटाघर के पास पटाखे भरी वैन खड़ी होने की सूचना से मचा हड़कंप…

घंटाघर के पास पटाखे भरी वैन खड़ी होने की सूचना से मचा हड़कंप…

पुलिस ने वैन को लिया कब्जे में वैन में मिले फुलझड़ी और चकर घिन्नी लाई चने के पैकेट…

लखनऊ । संवाददाता, पुराने लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के करीब पटाखों से भरी एक मारुति वैन खड़ी होने की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस के हाथ पाव फूल गए। पटाखे से भरी मारुति वैन खड़ी होने की सूचना के बाद ठाकुरगंज थाने की सतखंडा पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव चौधरी घंटाघर के पास स्थित है इमली वाली मज़ार के पास पहुंचे जहां उन्होंने खड़ी मारुति वैन की तलाशी ली तो उसमें फुलझड़ी चकरघिन्नी आदि पटाखों के पैकेट के साथ-साथ लाई चने के पैकेट भी रखे हुए देखें । पटाखे के पैकेट रक्खी वैन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । उपनिरीक्षक संजीव चौधरी ने बताया कि दोपहर 11 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि घंटाघर के करीब इमली वाली मजार के पास पटाखे से भरी एक मारुति वैन खड़ी है उन्होंने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचे और वैन की तलाशी ली तो वैन में कुछ पटाखे के पैकेट मिले थे । उन्होंने बताया कि मारुति वैन यहीं के रहने वाले सलीम नाम के व्यक्ति की है और सलीम की काकोरी थाना क्षेत्र में दिवाली के मौके पर पटाखे की दुकान लगाई गई थी जहां से पटाखे बचने के बाद सलीम बचे हुए पटाखे वैन में रखकर वापस लामे थे उन्होंने बताया कि मारुति वैन को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है उन्होंने बताया कि भले ही सलीम की दुकान काकोरी क्षेत्र में लगी हो लेकिन घंटाघर के आसपास मारुति वैन में ज्वलनशील पटाखे मारुति वैन में रखे जाने से कोई हादसा हो सकता था जिसके मद्देनजर मारुति वैन को सीज कर उचित कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे कि इमली वाली मजार ऐतिहासिक घंटाघर से महज 50 मीटर की दूरी पर है और यहां से रूमी गेट और छोटे बड़े इमामबाड़े की दूरी भी पैदल ही तय की जा सकती है ऐतिहासिक धरोहर वाले इस इलाके में देश विदेश को लोग भी आते है और ऐसी जगह पर पटाखे से भरी मारुति वैन खड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है । राहत की बात ये रही कि मारुति वैन में रखे पटाखों की मात्रा बहुत कम थी और पटाखे अत्यधिक ज्वलनशील भी नहीं थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…