शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे चढ़ा…
मुंबई, 27 अक्टूबर। डॉलर सूचकांक के अपने ऊंचे स्तर से पीछे हटने के बीच अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 67 पैसे चढ़कर 82.14 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.15 पर खुला और फिर मजबूती के साथ 82.14 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 67 पैसे अधिक है।
रुपया पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 82.81 पर बंद हुआ था।
दीपावली बालीप्रतिपदा के अवसर पर बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़कर 109.76 पर आ गया।
वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 95.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…