मेक्सिको में राजमार्ग पर हादसे में तीन प्रवासियों की मौत, सात घायल…
मेक्सिको सिटी, 27 अक्टूबर। दक्षिणी मेक्सिको के एक राजमार्ग पर हुए एक हादसे में तीन प्रवासियों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
मेक्सिको के ‘राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान’ ने बताया कि हादसे में मारे गए प्रवासी ग्वाटेमाला के रहने वाले थे। दुर्घटना में घायल हुए लगभग सभी लोग भी ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर के नागरिक थे।
प्राधिकारियों ने बताया कि प्रवासियों को ले जा रही एक कार चियापास राज्य की राजधानी टक्स्टला गुटिएरेज के पास पलट गई और चालक फरार हो गया।
ग्वाटेमाला की सीमा के पास चियापास में यह इस महीने प्रवासियों की कथित तस्करी से जुड़ी तीसरी दुर्घटना है।
संस्थान ने बताया कि पिछले सप्ताह भी इसी प्रकार के हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 22 अन्य घायल हो गए थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…