श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे गनर को चाकू मार कर कार्बाइन लूट…

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे गनर को चाकू मार कर कार्बाइन लूट…

लखनऊ अनुभाग के सुल्तानपुर जंक्शन के पास हुई सनसनीखेज घटना…

वारदात के खुलासे के लिए टीमें गठित ट्रामा सेंटर में भर्ती गनर की हालत गम्भीर…

एडीजी रेलवे पीयूष आनन्द ने कहा जल्द किया जाएगा वारदात का खुलासा…

लखनऊ/ सुल्तानपुर संवाददाता, लखनऊ जीआरपी अनुभाग के अंतर्गत सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के करीब श्रमजीवी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सफर कर रहे एक विधायक के 26 वर्षीय गनर को चाकू मारकर गनर की कार्बाइन लूट की सनसनीखेज घटना मंगलवार की शाम घटित होने के बाद ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है। लखनऊ अनुभाग के सुल्तानपुर जंक्शन के करीब श्रमजीवी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सफर कर रहे बनारस के रहने वाले 2018 बैच के सिपाही 26 वर्षीय राकेश कुमार को कोच में बैठे एक बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया और उनकी कार्बाइन लूट कर फरार हो गया। स्टेशन के करीब श्रमजीवी एक्सप्रेस में वर्दीधारी सिपाही को चाकू मारकर कार्बाइन लूटे जाने की घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जीआरपी सुल्तानपुर थाने के एक सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर जीआरपी सुल्तानपुर शमीम अली ने बताया कि घायल सिपाही राकेश कुमार बनारस से लखनऊ जा रहे थे और वो ट्रेन के इंजन के पीछे की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे थे जिसमें 10 से 12 लोग ही मौजूद होने की जानकारी मिली है। इंस्पेक्टर शमीम अली ने बताया कि ट्रेन को 6:38 मिनट पर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर आना था स्टेशन से कुछ पहले दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे सिपाही राकेश कुमार को उसी बोगी में सफर कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने पेट में चाकू मारकर उनकी कार्बाइन लूट ली । उन्होंने बताया कि चाकू मारकर घायल किए गए सिपाही राकेश कुमार की हालत गंभीर है उसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि हमलावर लुटेरे और सिपाही राकेश कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद ही हमलावर ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया । उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लुटेरे की तलाश में टीमो को लगा दिया गया है उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि गनर राकेश कुमार को चाकू मारकर कार्बाइन लूटने वाले लुटेरे की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी । बताया जा रहा है कि बनारस से लखनऊ आने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस में बावर्दी सफर कर रहे पुलिसकर्मी राकेश कुमार मऊ के विधायक की सुरक्षा में तैनात थे बताया जा रहा है कि राकेश छुट्टी से वापस लखनऊ आ रहे थे और मंगलवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस में उनके साथ ये गंभीर घटना हो गई । ट्रेन में वर्दीधारी सिपाही को चाकू मारकर कार्बाइन जैसी लूट की सनसनीखेज घटना के बाद एसपी जीआरपी लखनऊ पूनम यादव के अलावा पुलिस के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है और अपराधी तक पहुंचने के लिए पुलिस सर्विलांस का सहारा भी ले रही है। उत्तर प्रदेश में कार्बाइन लूटे जाने ये पहला मामला नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक दशक पूर्व एक सिपाही की हत्या करके उसकी कार्बाइन लूटे जाने की सनसनीखेज घटना भी घटित हो चुकी है। सुल्तानपुर जंक्शन के पास चलती हुई ट्रेन में वर्दीधारी सिपाही को चाकू मारकर कारबन लूट की इस घटना के बाद ये भी कहा जा सकता है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के करीब श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर को चाकू मारकर कार्बाइन लूट की घटना के संबंध में एडीजी रेलवे पीयूष आनंद का कहना है कि पूरी यूपी की जीआरपी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। एसपी जीआरपी कानपुर, एसपी जीआरपी लखनऊ, और एसपी जीआरपी झांसी वारदात के खुलासे के लिए अपनी टीमों के साथ काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही से झगड़े के बाद उसे चाकू मारकर उसका मोबाइल और कार्बाइन लूटी गई है उन्होंने उम्मीद जताई है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…