खड़गे ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की…
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार ग्रहण करने से पहले गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
खड़गे ने शांति वन में पंडित जवाहरलाल नेहरू, वीर भूमि पर राजीव गांधी और समता स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगजीवन राम को भी पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। कांग्रेस की बागडोर 24 साल बाद गैर गांधी परिवार के हाथ जा रही है।
बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए थे। जिसमें खड़गे ने पार्टी नेता शशि थरूर को हराकर भारी मतों से जीत हासिल की थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…