श्रीलंका कड़े ग्रुप में चुनौती पेश कर सकता है और जीत भी सकता है: सिल्वरवुड…

श्रीलंका कड़े ग्रुप में चुनौती पेश कर सकता है और जीत भी सकता है: सिल्वरवुड…

पर्थ, 26 अक्टूबर। श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि उनकी टीम के पास न केवल चुनौती देने की क्षमता है बल्कि वह ग्रुप एक से टी20 विश्व कप के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई भी कर सकती है।

श्रीलंका को मौजूदा आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर से गुजरना पड़ा। टीम को ग्रुप एक में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और आयरलैंड के साथ जगह मिली है।

श्रीलंका ने आयरलैंड पर नौ विकेट की आसान जीत के साथ सुपर 12 में अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन मंगलवार को उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सिल्वरवुड का मानना है कि एशिया कप में उनकी खिताबी जीत एक इकाई के रूप में उनकी क्षमता का प्रमाण है।

इंग्लैंड के 37 साल के सिल्वरवुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘‘हाँ, मुझे सच में विश्वास है कि हम न केवल इस ग्रुप में चुनौती दे सकते हैं बल्कि जीत भी सकते हैं। मुझे लगता है कि हमने दिखाया है कि हमारे पास क्षमता और कौशल है। मुझे लगता है कि अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हम किसी को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसा करके दिखाया है। हमने एशिया कप में ऐसा करके दिखाया। टीम के भीतर आत्मविश्वास बढ़ रहा है।’’

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज (मंगलवार) से सुनिश्चित करें कि हम फिर से एकजुट हों और अपने अगले मैच के लिए तैयार हों और हम मजबूत वापसी करें।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने छह विकेट पर 157 रन बनाए लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी नाबाद अर्धाशतक जड़कर मेजबान टीम को जीत दिला दी।

मेजबान टीम 13वें ओवर में तीन विकेट पर 89 रन बनाकर मुश्किल में थी लेकिन फिर स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 18 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित की।

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें स्टोइनिस को श्रेय देना होगा। वह जिस तरह से आया और खेला, वह असाधारण था। उसने दिखाया कि उसके पास कितनी ताकत है और जाहिर तौर पर उसने हमारे लिए चीजें मुश्किल कर दीं। हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया रन रेट बेहतर करने लिए हमारे खिलाफ सब कुछ झोंक देगा लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया इसलिए उसे श्रेय जाता है।’’

बिनुरा फर्नांडो भी श्रीलंका के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पैर की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण अपने शुरुआती ओवर में सिर्फ पांच गेंद फेंकने के बाद मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…