प्रदीप पांडेय चिन्टू और काजल राघवानी की फिल्म पड़ोसन का फर्स्ट लुक रिलीज…
मुंबई, 26 अक्टूबर। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म पड़ोसन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। नेहाश्री एंटरटेनमेंट एवं अश्वनी शर्मा के बैनर तले बन रही फिल्म पड़ोसन की निर्मात्री नेहाश्री है जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर है। फ़िल्म पड़ोसन के फर्स्ट लुक में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू को हारमोनियम बजाते हुए नये गेटअप में दिखाया गया है।वहीं काजल राघवानी को ढ़ोलक बजाते हुए दिखाया गया है।
रितेश ठाकुर ने कहा, फ़िल्म पड़ोसन भोजपुरी सिनेमा से हटकर बनी है। हिन्दी स्टाईल में पड़ासेन की शूटिंग की गई है।यह फ़िल्म मेरे फिल्मी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक होगी, जिसे फिल्माकंन करना मेरे लिए चुनौती थी।फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत ही प्यारा है। चिन्टू ने कहा, “मेरे लिए फ़िल्म का कंटेंट और और उससे मिलने वाली सामाजिक प्रेरणा मायने रखती है। फ़िल्म पड़ोसन के लेखक सभा वर्मा ,संगीत छोटे बेबस,रितेश ठाकुर,गीत रितेश प्रेमी,सोनू श्रीवास्तव, सभा वर्मा का है। फ़िल्म पड़ोसन में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,काजल राघवानी, नेहाश्री,अनूप लोटा संजय पाण्डेय की अहम भूमिका है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…