ब्लिंकन दीपावली समारोह का करेंगे आयोजन…

ब्लिंकन दीपावली समारोह का करेंगे आयोजन…

वॉशिंगटन, 26 अक्टूबर। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को यहां एक दिवाली समारोह आयोजित करेंगे। अमेरिका विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह समारोह धार्मिक स्वतंत्रता को देश की विदेश नीति की मुख्य प्राथमिकता के रूप में रेखांकित करता है।

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत राशद हुसैन और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो में उप सहायक विदेश मंत्री नैंसी इज्जो जैक्सन विदेश मंत्रालय के ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगी।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह समारोह धार्मिक स्वतंत्रता को अमेरिका की विदेश नीति की अहम प्राथमिकता के रूप में रेखांकित करता है। यह इस बात को भी दर्शाता है कि अमेरिका सरकार साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया भर में दिवाली मनाने वाले धार्मिक समुदायों-हिंदुओं, सिखों और जैन एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों- के साथ मिलकर काम करने को कितना महत्व देती है।’’

इस समारोह के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दीपावली समारोह आयोजित किया था और पिछले शुक्रवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिवाली समारोह की मेजबानी की थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…