सीएनजी किट सही कराने आया युवक लैपटॉप चुराकर भागा…

सीएनजी किट सही कराने आया युवक लैपटॉप चुराकर भागा…

गाजियाबाद,। मोहन नगर पर सीएनजी रिपेयरिंग सेंटर पर गाड़ी में सीएनजी किट की खामी को दूर कराने आया एक युवक मैकेनिक का लैपटॉप लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।

मोहन नगर पर सीएनजी रिपेयरिंग का काम करने वाले प्रभाकर कुमार ने बताया कि चोर उनकी दुकान पर सीएनजी सिलिंडर में कुछ काम कराने के लिए आया था। वह गाड़ी में आगे वाली सीट पर लैपटॉप और औजार रखकर काम कर रहे थे। इस बीच चोर ने लैपटॉप सीट के नीचे छुपा दिया। वह काम करने के बाद जैसे ही दूसरी गाड़ी में काम करने लगे। तभी चोर लैपटॉप और सामान लेकर भाग गया। उन्होंने शोर भी मचाया,लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। उनके मुताबिक, उन्होंने साहिबाबाद पुलिस को चोर की गाड़ी नंबर और घर का पता बताया तो वह भी फर्जी निकला। साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ‌त्रिपाठी का कहना है कि सीसीटीवी से चोर की पहचान कर उसकी तलाश कर रहे हैं। उसका सुराग मिल गया है। जगह-जगह तलाश के लिए दबिश दे रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…