पत्नी, उसकी सहेली और साले पर दर्ज कराया केस…

पत्नी, उसकी सहेली और साले पर दर्ज कराया केस…

गाजियाबाद,। कविनगर थानाक्षेत्र में केस वापस न लेने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पत्नी, साले और पत्नी की सहेली के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

आरडीसी के कोणार्क भवन निवासी अमित कुमार का कहना है किउनकी पत्नी मोनिका के पिता और भाई पर अलीगढ़ में हत्या, गैंगस्टर तथा नकली शराब बेचने के मामले दर्ज हैं। उनकी पत्नी ने पिता व भाई के मुकदमों की पैरवी के लिए उनसे लाखों रुपये उधार लिए। पैसों की मांग जारी रहने पर उन्होंने इनकार कर दिया, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उनके परिजनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी चक्कर में उन्होंने पत्नी से तलाक का केस डाल दिया। इसके अलावा मारपीट करने पर उन्होंने अपने साले के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अमित कुमार का कहना है कि 21 अक्टूबर 2022 को वह कोणार्क भवन स्थित अपने ऑफिस में क्लाइंट तथा स्टाफ के लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनकी पत्नी अपनी सहेली के साथ आई और केस वापस लेने का दबाव डालने लगी। इनकार करते हुए वह अपने ऑफिस के बाहर आए तो पत्नी के छोटे भाई लकी ने भी केस वापस न लेने पर उन्हें तथा उनके माता-पिता की हत्या की धमकी दी। कविनगर एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…