हार्दिक ने कहा- नियम, नियम होता, खेल भावना अपनी जगह…
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप ग्रुप बी मैच के दौरान गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले तीन विकेट लिए और फिर 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। साल 2022 हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाया था। इसके अलावा राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ यादगार पारियां भी खेलीं।
आइसीस को दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, उन्हें अब खेल की विभिन्नताओं की समझ हो गई। हार्दिक ने समय-समय पर यह दिखाया भी है। उन्होंने इंटरव्यू में नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट पर बने नए नियम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नियम अपनी जगह है और खेल भावना अपनी जगह।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि “हमें नॉन-स्ट्राइकर को रन करने वाले मामले पर हंगाम करना बंद कर देना चाहिए, यह एक नियम है, अगर यह है, तो यह है। मुझे व्यक्तिगत रूप से इससे कोई समस्या नहीं है। अगर मैं अपनी क्रीज से बाहर हूं, और कोई मुझे रन आउट करता है, तो यह ठीक है। यह मेरी गलती है।”
हार्दिक ने यह भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक स्थान पर खेलना “ओवर-रेटेड” माना जाता है। मैं जिस स्थिति में बल्लेबाजी करने आता हूं, तो मुझे सेट होने का वक्त नहीं मिलता है। आप देखते हैं कि खेलने का एक स्थान शीर्ष 3 या 4 में बल्लेबाज के पास होता है। मुझे कभी-कभी जल्दी मौका मिल जाता है, लेकिन वहां भी परिस्थितियां यही होती ही की जल्दी सेट होकर तेजी से रन बनाऊं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन आउट किया था। जिसके बाद इसे लेकर विवाद छिड़ गया था। इस मामले में सचिन ने भी दीप्ति का साथ दिया था। अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या दीप्ति का साथ देते नजर आए।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…