जेसिका पेगुला ने जीता ग्वाडलजारा ओपन का खिताब…
ग्वाडलजारा, 24 अक्टूबर। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने ग्वाडलजारा ओपन का खिताब जीत लिया है। पेगुला ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्रीस की चौथी वरीय मारिया सक्कारी को 6-2, 6-3 से हराकर अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता। यह मुकाबला 70 मिनट तक चला।
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा खेल देखने को मिला और एक समय दोनों 2-2 से बराबरी पर थीं, लेकिन इसके बाद पेगुला ने अच्छे ग्राउंडस्ट्रोक लगाए और 19 में से 16 अंक हासिल किए और आसानी से सेट अपने नाम कर लिया। पेगुला ने दूसरे सेट में सक्कारी को आसानी से 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
जीत के बाद पेगुला ने कहा, मैं जीत के बाद राहत महसूस कर रही हूं और खुश व उत्साहित हूं। इस जीत को मैं अपने माँ को समर्पित करती हूं।
उन्होंने आगे कहा, मेरी माँ मेरे नाम के आगे एक बड़ा खिताब देखने के लिए उत्साहित थी। यह कुछ ऐसा था जिसे मैं वास्तव में इस साल करना चाहती थी, इस साल के अंत में इस लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होना वास्तव में अच्छा है। मैंने वास्तव में अच्छा खेला और कम गलतियां कीं। मैंने स्मार्ट टेनिस खेली।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…