अजीबोगरीब मामला : पहले चोरी फिर सीनाजोरी…

अजीबोगरीब मामला : पहले चोरी फिर सीनाजोरी…

नर्स बनी, लड़की की इज्जत की दुश्मन, जानिए पूरा मामला…

नोएडा, 22 अक्टूबर। एक घरेलू नर्स ने सेक्टर-25 में अपनी मालिक के पर्स से नकदी और डेबिट कार्ड चोरी कर उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। समझौता होने के बाद नर्स ने मालिक की बेटी को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी है। इस संबंध में नर्स के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में सूतपा सेन ने बताया कि वह सेक्टर-25 में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने मां की देख-रेख के लिए एक घरेलू नर्स महेक गोस्वामी को रखा था। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर से पिता के पर्स से नकदी, डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चोरी हो गए थे। इसके बाद उनके डेबिट कार्ड से 60 हजार रुपये निकाले गए थे। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो इसमें महेक पर्स से चोरी करती हुई नजर आ रही थी। इस पर सूतपा थाने में चोरी की शिकायत देने पहुंची तो नर्स के परिजन आ गए। यहां पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। परिजनों ने सूतपा को 60 हजार रुपये वापस कर दिए। सूतपा का आरोप है कि समझौते के बाद महेक उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे रही है। अब सूतपा ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…