इजराइल ने दमिश्क में हवाई हमले किए : सीरिया…

इजराइल ने दमिश्क में हवाई हमले किए : सीरिया…

दमिश्क, 22 अक्टूबर। इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और इसके दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले किये हैं। सीरिया की सरकारी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शुक्रवार देर रात हुए हमलों में किन स्थानों को निशाना बनाया गया था और इनमें कितने लोग हताहत हुए। राजधानी के निवासियों ने कहा कि उन्होंने कम से कम तीन धमाकों की आ‍वाज सुनी।

सीरिया के सरकारी टीवी ने कहा कि सीरिया की वायुसेना ने “दमिश्क और दक्षिणी इलाकों के हवाई क्षेत्र में एक इजराइली हमले” का जवाब दिया है। सरकार समर्थक ‘शाम’ एफ.एम. रेडियो स्टेशन ने कहा कि हमले दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट हुए। सीरिया में 17 सितंबर के बाद से यह पहला हमला है। उस दिन इजराइल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया था, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…