25 दिन पहले बाहर आया झपटमार फिर पहुंचा जेल…

नई दिल्ली,। 25 दिन पहले जेल से बाहर आए झपटमार और उसके साथी को द्वारका जिला पुलिस ने फिर जेल पहुंचा दिया है। आरोपी प्रमोद के पास से एक सोने की चेन और बाइक बरामद हुई है। आरोपी झपटमारी की वारदातों का शतक लगाने के लिए ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और अभी तक 97 वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस उपायुक्त द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 17 अक्तूबर को मोहन गार्डन थाने में एक शिकायत दर्ज हुई थी। पीड़ित ने बताया कि वह रामा पार्क में अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो लोगों ने गले से चेन झपट ली और फरार हो गए। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की टीम को 20 अक्टूबर कि शाम दो झपटमारो सोनू व प्रमोद के छठ पूजा घाट पर घूमने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें महंगे कपड़े पहनने और पार्टी करने का शौक है, जिसके चलते पैसों का इंतजाम करने के लिए वह वारदातों को अंजाम देते हैं। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह झपटमारी की वारदातों में अपना नाम बनाने के लिए वारदातों का शतक लगाना चाहता है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…