आप’ सरकार से लोकायुक्त की रिपोर्ट ‘अत्यधिक देरी’ से मिली : उप राज्यपाल…

आप’ सरकार से लोकायुक्त की रिपोर्ट ‘अत्यधिक देरी’ से मिली : उप राज्यपाल…

नई दिल्ली,। उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से लोकायुक्त की रिपोर्ट तीन साल की ‘अत्यधिक’ देरी से मिली है।

उन्होंने कहा कि जन विश्वास का सरंक्षक होने के नाते उसे उचित सतर्कता दिखानी चाहिये।

सक्सेना ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

उप राज्यपाल ने पत्र में लिखा है, ‘‘ मैं सलाह देना चाहूंगा कि संबंधित मंत्री का जनहित के ऐसे महत्वपूर्ण मामलों का तर्कसंगत समय में उचित तरीके से निस्तारण करने के लिए मार्गदर्शन किया जाए ताकि विधानसभा के सामने इसे रखने का कानूनी उद्देश्य बेमानी नहीं हो।’’

उप राज्यपाल कार्यालय के सूत्र ने बताया कि सक्सेना को दिल्ली लोकायुक्त की वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिये वार्षिक रिपोर्ट ‘‘ केजरीवाल से तीन साल की देरी से मिली’’ और इसे दिल्ली विधानसभा के समक्ष रखने के लिये मंजूरी दे दी है।

सूत्र ने बताया कि रिपोर्ट को मंजूरी देते वक्त उप राज्यपाल ने तीन साल की अत्यधिक देरी और विधानसभा के पटल पर रिपोर्ट नहीं रखे जाने के मुद्दे को उठाया।

पत्र में उप राज्यपाल ने केजरीवाल को याद दिलाया कि पहले भी इस तरह के विलंब के मुद्दे को उनके संज्ञान में लाया गया था।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…