बिजनौर में बस पलट जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत…

बिजनौर में बस पलट जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत…

बिजनौर (उप्र),। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह एक बस के पलट जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शेरकोट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र कुमार ने बताया, ‘‘देहरादून से लखीमपुर खीरी की ओर जा रही एक परिवहन बस टायर फटने से पलट गयी। घटना के समय बस में लगभग 75 लोग मौजूद थे। हादसे में आठ वर्षीय बालक तसलीम की मौत हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और

स्थानीय पुलिस की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने एक और बस की व्यवस्था की, जिस पर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…