12 वर्षीय बच्ची का शव मिला…

12 वर्षीय बच्ची का शव मिला…

महाराजगंज (उप्र), 20 अक्टूबर। महाराजगंज के पनियारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में 12 वर्षीय बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बच्ची के माता-पिता बुधवार को खेत में काम करने गए थे तभी यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि देर शाम घर लौटने पर उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया और उसके गले में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने कहा कि प्रतीत होता है कि बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित के माता-पिता और स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…