मुठभेड़ में पकड़ा गया बलात्कार का आरोपी पिस्टल बरामद…

मुठभेड़ में पकड़ा गया बलात्कार का आरोपी पिस्टल बरामद…

आधी रात के बाद कठौता झील के पास हुई मुठभेड बदमाश के पैर में लगी गोली…

लकनऊ। संवाददाता, लखनऊ संवाददाता 5 दिन पूर्व लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत विभूति खंड थाना क्षेत्र में ऑटो चालक व उसके साथी के द्वारा अंजाम दी गई 12वीं की छात्रा के साथ रेप की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे बलात्कार के मुकदमे के आरोपी अल्लापुरवा नानपारा बहराइच के रहने वाले इमरान उर्फ मुस्तफा को कठौता झील के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बदमाश और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में पुलिस की तरफ से चली गोली इमरान के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर वहीं गिर गया । गिरफ्तार किए गए इमरान के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की कंट्री मेड एक क्रिस्टल दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस के अलावा एक मोटर साइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए इमरान के दूसरे साथी आकाश गुप्ता को 2 दिन पूर्व विभूति खंड पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी से विभूति खंड थाना क्षेत्र में ऑटो चालक व उसके साथी के द्वारा 15 तारीख को उस समय उसे अगवा कर बलात्कार किया गया था जब वो ट्यूशन पढ़ाकर ऑटो से वापस लौट रही थी । ऑटो चालक व उसके साथी ने किशोरी को अगवा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था और उसे बदहवास हालत में इकाना स्टेडियम के पीछे छोड़ कर फरार हो गए थे । लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में हुई बलात्कार की सनसनीखेज घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी काफी मशक्कत के बाद विभूति खंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली घटना को को ऑटो चालक व उसके साथी के द्वारा किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और घटना के 3 दिन के अंदर ऑटो चालक आकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दूसरा आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए विभूति खंड पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार लगी हुई थी । मंगलवार की रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली की वारदात में शामिल इमरान कठौता झील की तरफ आने वाला है पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया इमरान को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से इमरान घायल होकर गिर गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । लखनऊ पूर्वी जोन में 5 दिनों के अंदर रेप की दो सनसनीखेज घटनाओं ने पुलिस की मुस्तैदी पर भले ही सवालिया निशान लगाए हो लेकिन पुलिस ने दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी मुस्तैदी का उदाहरण पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…