शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन भी तेजी…

शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन भी तेजी…

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन मजबूती का रुख बना हुआ है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरू हुआ तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले। बीच-बीच में बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करने के बावजूद दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में लगातार तेजी बनाए हुए हैं।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,849 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,349 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे, जबकि 500 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में पहुंच गए थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 9 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बने हुए थे।

शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एक्सिस बैंक के शेयरों में 3.17 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत की तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मास्यूटिकल्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में 1.10 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आ रही थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 236.36 अंक की मजबूती के साथ 59,196.96 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स की चाल लगातार तेज बनी रही।

सुबह 10 बजे के करीब खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 382.43 अंक की उछाल के साथ 59,343.03 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स थोड़ा नीचे फिसल कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 306.95 अंक की बढ़त के साथ 59,267.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 81.20 अंक की तेजी के साथ 17,568.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी बाजार में सकारात्मक संकेतों के साथ हो रही खरीदारी का सपोर्ट मिला। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका लगने के कारण निफ्टी की गति को भी यदा-कदा झटका लगता रहा, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट की वजह से ये सूचकांक तेजी से ऊपर बढ़ता गया।

सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 100 अंक से अधिक की उछाल के साथ 17,587.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शुरू हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई। लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से ये लगातार हरे निशान में बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 86.25 अंक की मजबूती के साथ 17,573.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 279.34 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,681.26 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 31.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 17,455.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,960.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 199.25 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,486.95 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…