गंगा में नाव पलटी : एक व्यक्ति की डूबकर मौत, एक लापता…

गंगा में नाव पलटी : एक व्यक्ति की डूबकर मौत, एक लापता…

मेरठ (उत्तर प्रदेश),। मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट के पास मंगलवार सुबह एक नाव पलटने से उस पर सवार एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सुबह करीब सवा सात बजे गंगा नदी में हस्तिनापुर भीमकुंड पुल के पास एक नाव खंभे से टकराकर पलट गई। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 15 लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ पीएसी की एक टीम को मौके पर भेजा गया और बचाव कार्य शुरू कराया गया। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ से भी मदद ली गई।

उन्होंने बताया कि गोताखोर 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, हालांकि उनमें से एक मोनू की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति अब भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…