अस्पताल नहीं खुलने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन…
मुरादनगर, 17 अक्टूबर। गांव काकड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर डॉक्टर और अन्य स्टॉफ ना आने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई-कई दिन तक अस्पताल बंद रहता है। इससे मरीजों को परेशानी होती है।
गांव काकड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। उक्त केंद्र में गांव काकड़ा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। सोमवार सुबह दस बजे के आसपास जब मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे तो ताला बंद था। मरीजों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण एकत्र होकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई-कई दिन तक अस्पताल नहीं खुलता है। इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि अस्पताल खुलता भी है तो न तो डॉक्टर आते हैं और न ही दवाई रहती है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अस्पताल नियमित रूप से नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर रुपेश त्यागी, कालूराम त्यागी, मास्टर सुखबीर, जॉनी, सविता, मतीना, रमेश, सतीश और दीपक त्यागी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…