रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत…
नोएडा, 17 अक्टूबर। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के यामाहा विहार में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की सोमवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारणों का सही पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरौला गांव के यामाहा विहार कॉलोनी में रहने वाले वाली 57 वर्षीय विमलेश भाटी को उनके पति भीकम सिंह भाटी ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सेक्टर 50 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने लिखा है कि किसी अज्ञात पदार्थ के सेवन से उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…