विभूतिखंड में टीचर से गैंगरेप मामले में एक गिरफ्तार…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक टीचर से गैंगरेप की घटना के बाद विभूति खंड पुलिस हरकत में आई और घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने महिला टीचर से गैंग रेप करने वाले एक आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है । डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के अनुसार महिला टीचर से गैंगरेप के आरोपी आकाश तिवारी की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने दूसरे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद ज़ाहिर की है। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व विभूति खंड थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही एक टीचर से दो ऑटो चालकों ने जबरदस्ती गैंगरेप करने के बाद उसे बदहवास हालत में हुसड़िया के जंगलों में छोड़ दिया था । गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। पीड़िता के द्वारा किसी तरह अपने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई थी उसके बाद काफी मशक्कत के बाद गैंग रेप का मुकदमा विभूतिखनफ थाने में दर्ज किया गया था । गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमों का गठन किया गया आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई और घटना के 48 घंटों के अंदर ही आज घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी आकाश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली । गैंगरेप पीड़िता महिला टीचर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…