वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का नया पोस्टर आया सामने…

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का नया पोस्टर आया सामने…

मुंबई, 17 अक्टूबर। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने हाल ही में अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया का पोस्टर शेयर करके अपने अंदर के वेयरवुल्फ को दिखाया है।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया। इसमें अभिनेता पूर्णिमा की रात एक भयंकर वेयरवुल्फ में बदल जाता है। कृति सनोन, अभिषेक बनर्जी और फिल्म के कलाकारों के अन्य लोग डरे हुए हैं क्योंकि वे टॉर्च की रोशनी में घूमते दिख रहे हैं।

वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अब होगा जंगल में कांड! भेड़िया ट्रेलर 19 अक्टूबर को धूम मचाने आएगा। हॉलीवुड के प्रमुख प्रभाव स्टूडियो मिस्टर एक्स की विशेषता, अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म में उत्कृष्ट ²श्य प्रभावों का दावा किया गया है। भेड़िया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है।

जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स 25 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पेश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…