एलोवेरा की मदद से घर पर तैयार करें यह तेल, बालों की हर समस्या होगी दूर…
एलोवेरा का पौधा किसी वरदान से कम नहीं है। सेहत से लेकर सौंदर्य तक का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा की मदद ली जाती है। आमतौर पर इसकी मदद से इम्युनिटी को बूस्ट करने से लेकर स्किन को ठंडक आदि प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, एलोवेरा बालों के लिए भी बेहद लाभदायी माना जाता है। वैसे तो आप एलोवेरा को कई तरह से इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन आज हम आपको एलोवेरा की मदद से एक बेहद ही बेहतरीन तेल बनाने की विधि बता रहे हैं, जिसका उपयोग करने से बालों की हर समस्या को दूर किया जा सकता है…
होते हैं यह लाभ
हेयर व ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो एलोवेरा बालों के लिए बेहद ही लाभदायी है। यह आपके बालों की ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। इतना ही नहीं, बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है और इसे हानिकारक पर्यावरणीय तत्वों से सुरक्षित रखता है और इसे लगातार हाइड्रेट भी रखता है। इसके अलावा, यह बालों को पोषण देता है और डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है। इसलिए आपको किसी ना किसी रूप में एलोवेरा को अपने ब्यूटी और हेयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
ऐसे बनाएं तेल
एलोवेरा की मदद से हेयर ऑयल बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता लें और फिर चाकू की मदद से उसके ऊपर व नीचे का हिस्सा हटा लें। इसके बाद आप उसमें से जेल निकाल लें। उसके बाद आप नारियल के तेल में इस जेल को अच्छी तरह मिक्स करें। आप चाहें तो इसे मिक्स करने के लिए आप ब्लेंडर की मदद भी ले सकती हैं। एलोवेरा के ताजे जेल का इस्तेमाल करने से आपको अधिक लाभ होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप मार्केट से मिलने वाले जेल के स्थान पर ताजा जेल का ही इस्तेमाल करें।
नोट: ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि आप इस तेल का उपयोग बालों और त्वचा दोनों के लिए मॉइस्चराइज़र, हेयर मास्क या ओवरनाइट उपचार के रूप में कर सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…