केन्द्र व राज्य सही नीयत से काम करें:मायावती…
लखनऊ,। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भारत की वैश्विक स्थिति जिस तरह से प्रभावित हो रही है, वह दु:ख और चिन्ता का विषय है। केन्द्र और राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत है। रविवार को अपने एक ट्विट में मायावती ने कहा कि रुपये का अनवरत अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भण्डार में कमी, चरमराती अर्थव्यवस्था, बदतर भूख सूचकांक सहित विश्व संगठनों द्वारा भारत सम्बंधी नकरात्मक रिपोर्ट के बीच अमेरिकी अखबार में भारत विरोधी विज्ञापन आदि चिंताजनक हालात पैदा कर रहे हैं। जिसका खण्डन ही नहीं सही समाधान भी जरूरी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…