कुशीनगर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करके दो कंटेनर ट्रक में 51 राशि गौवंश बरामद करते हुए तीन तश्करो को दबोचा…
कुशीनगर,। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा की अगुवाई में तरया सुजान व तमकुहीराज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो कंटेनर ट्रक पर लादकर तस्करी के लिए फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे 51 राशि गोवंश को मुक्त कराते हुए तीन तस्करों को हिरासत मे लिया है।
इस कार्रवाई में पशु तस्करों व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक तस्कर को पैर में गोली लगी है। मामले में मुकामी पुलिस घायल पशु तस्कर का इलाज कराने के साथ ही पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लगभग दो घण्टे तक घटनास्थल के आसपास अफ़रा तफरी का माहौल रहा।
रविवार को सीओ तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की भारी खेप लेकर फोरलेन के रास्ते बिहार जाने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तमकुहीराज व तरया सुजान पुलिस को एलर्ट करते हुए उन्हें साथ लेकर तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर बैरियर के समीप फोरलेन पर गाडाबन्दी कर तस्करों के टोह में जुट गए। कुछ देर बाद फोरलेन के रास्ते तेज रफ्तार बिहार की तरफ जा रहे दो कंटेनर ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को लेकर भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए लतवा चट्टी के समीप दोनो कंटेनर ट्रकों को रोक कर तस्करों को पकड़ना चाहा तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने घायल पशु तस्कर जनपद रामपुर के थाना पटवई निवासी जरीफ 40 सहित राशिद निवासी टांडा जनपद रामपुर व जाहिद थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद को दो अदद अबैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया।पुलिस ने कंटेनर ट्रक की तलाशी लिया तो उसमें 51 राशि प्रतिबंधित पशु बरामद हुए। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष तमकुहीराज अश्वनी कुमार राय व तरया सुजान आरके सिंह व उनकी पूरी टीम के सहयोग से बरामद पशुओं को मुक्त कराते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…