शादी के कार्ड बांटने आया था परिवार, हादसे में तीन की मौत…
उदयपुर,। उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे में दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी परमेश्वर के अनुसार उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे का शिकार परिवार गुजरात का रहने वाला है। परिवार शादी का निमंत्रण देने के लिए राजसमंद आया था। वहां से लौटते हुए हाइवे पर कार की पिकअप से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग मौजूद थे। इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा परसाद के पास बारां के भागला घाट पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आई पिकअप के गलत ओवरटेक करने से हादसा हुआ। पिकअप की टक्कर से कार में आगे बायीं ओर बैठे 55 वर्षीय बुजुर्ग हेमेश का हाथ कट गया। सिर और छाती में गंभीर चोट लगने से दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठी उसकी पत्नी राजुल (48) और भतीजे की पत्नी हीरल (40) की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। घायल प्रमीत और उसके 17 वर्षीय बेटे सुकेत को परसाद अस्पताल पहुंचाया गया है। पिकअप चालक को भी गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह परिवार गुजरात के नड़ियाद का रहने वाला है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…