वन विभाग ने जब्त किया 30 करोड़ रुपये का सांप का जहर, एक गिरफ्तार…

वन विभाग ने जब्त किया 30 करोड़ रुपये का सांप का जहर, एक गिरफ्तार…

सिलीगुड़ी,। घोषपुकुर वन विभाग ने तस्करी से पहले रविवार दोपहर को 30 करोड़ रुपये की सांप का जहर जब्त किया है। वहीं, इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है।

घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के महानंदा नदी ब्रिज पर रविवार को एक बाइक सवार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक जार में सांप का जहर बरामद हुआ। जिसके बाद उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सांप के इस जहर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीस करोड़ रुपये है। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति से पता चला कि सांप का यह जहर म्यांमार-बांग्लादेश के रास्ते भारत लाया गया था और इसे नेपाल पहुंचाना था। आरोपित से पूछताछ चल रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…