केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर सोमवार को सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन रोड शो को दिखाएंगे हरी झंडी…

नई दिल्ली,। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर सोमवार को कर्णावती विश्वविद्यालय, गांधीनगर में पहले सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन रोड शो को हरी झंडी दिखाएंगे।
मंत्रालय के अनुसार भारत सेमीकंडक्टर मिशन की डिजाइन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन रोड शो आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य डिजाइन चरण में प्रति उपकरण 100 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन के माध्यम से सेमीकंडक्टर डिजाइन और नवाचार के क्षेत्र में स्टार्टअप को उत्प्रेरित करना है।
केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 में रणनीतिक सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन परिव्यय के साथ भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू किया था। गुजरात सरकार ने अपनी सेमीकंडक्टर नीति 2022-27 की घोषणा करके और धोलेरा में एक सेमीकॉन शहर स्थापित करने के अपने कदम की घोषणा की। हाल ही में, वेदांता और फॉक्सकॉन ने गुजरात के धोलेरा में एक ग्रीनफील्ड सेमीकंडक्टर फैब इकाई स्थापित करने की घोषणा की है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…