विधवा का करवा चौथ एक करुण पुकार…

विधवा का करवा चौथ एक करुण पुकार…

करवा चौथ व्रत में हिंदुस्तान की सभी महिलाओं ने पति धर्म का व सतित्व का पालन करते हुए पति की दीर्घायु के लिए पति के जीवन में सौभाग्य समृद्धि की प्राप्ति के लिए निर्जला अखंड व्रत रखा ।
मैंने भी निर्जला व्रत रखा… पर मैंने व्रत अपने पति की दीर्घायु के लिए नहीं उनके सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना के लिए नहीं…… उस जहर को खत्म करने की मुहिम के लिए रखा जिसने मेरे पति की जान ली जी हां सही पहचाना मैं श्वेता किशोर।
भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर और मलिहाबाद की विधायक श्रीमती जयदेवी किशोर की बहू। मेरी गोद में एक चार साल का बेटा है जो नहीं जानता कि उसके सर पर उसके पिता का साया नहीं है अपने चाचा को डैडी कहता है और अपने बाबा की गोदी में जाकर जिद करता है। पिता का स्पर्श, पिता की गोद और पिता से जिद कैसे की जाती है यह उसे पता ही नहीं।
नशा मुक्त अभियान कौशल का में मैं अपना कोई योगदान नहीं कर पा रही मुझे लगा माता करवा और गणेश भगवान की पूजा और प्रार्थना के द्वारा मैं कुछ और नहीं पर यह जरूर मांग सकती हूं कि मुझे सौभाग्यवती होने का आजीवन सुहागिन होने का और पति के साथ सात जन्म तक रहने का आशीर्वाद तो नहीं मिला परंतु प्रदेशभर के उन सभी महिलाओं को जिनके पति उनके साथ हैं उन सभी बेटियों को जिनकी अभी शादी नहीं हुई है ऐसा पति मिले जो सभी प्रकार के नशे से दूर हो , आजीवन अपनी पत्नी के साथ ईमानदारी विश्वास और सुरक्षा देने की भावना के साथ रहे।
मैं चाहती हूं कि मेरी प्रार्थना उन सभी तक पहुंचे उन सभी परिवारों के बेटे और बहू मेरी बातों को सुने कि नशा करने से जीवन ही नहीं बर्बाद होता बल्कि कई ऐसे जीवन है जो बर्बाद हो जाते हैं मिट जाते हैं, उजड़ जाते हैं जिन्हें आपके आने का इंतजार हर उस पल हर उस घड़ी रहता है…. हर उस आहट में यह इंतजार और बढ़ता है कि शायद अब मेरी पति वापस आ जाएंगे।
निश्चित रूप से पति की मृत्यु के बाद करवा चौथ का व्रत रखना बहुत ही दर्दनाक और दुखद एहसास कराने वाला होता है क्योंकि जहां एक तरफ पूरे देश भर की महिलाएं अपने पति को सजीव सामने पाकर पूजा करती हैं उनके हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है।मेरे साथ यह संभव नहीं होगा ……आंखों से आंसू की झड़ियां गिरती हैं बीच में ही उन्हें रोक लेती हूं ताकि कोई और ना देखें ।
इस दृढ़ संकल्प के साथ की आने वाली पीढ़ियां नशे से दूर हो जाएं देश में कोई नशा ना करें। यही प्रार्थना ईश्वर से और आप सब से विनम्र अनुरोध है मेरी पीड़ा को समझें , देश की कोई और बेटी और महिला इस पीड़ा से ना गुजरेऔर नशा मुक्त हिंदुस्तान बनाने की मुहिम से जुड़े।
🙏🙏🙏🙏
नशे को ना जीवन को हां कहकर अपने परिवार अपने समाज और अपने देश की रक्षा करें
@श्वेता किशोर

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…