भारत ने स्वदेशी 5 जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है : सीतारमण…

भारत ने स्वदेशी 5 जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है : सीतारमण…

वाशिंगटन,। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में कहा है कि भारत ने स्वदेशी 5 जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है जिसे अन्य देशों के साथ भी साझा करने के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अभी अमेरिकी दौरा पर गयी श्रीमती सीतारमण ने जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में छात्रों के साथ चर्चा में यह बात कही।

उन्होंने भारतीय 5 जी प्रौद्योगिकी की सराहना करते हुये कहा कि भारत में 5G तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है। इसे कहीं और से आयात नहीं किया गया है और यह देश का अपना उत्पाद है। उन्होंने कहा “ हमने अपने देश में जो 5जी लॉन्च किया है, वह पूरी तरह से स्वदेशी है। इसका प्रसार बहुत तेजी से होता है। 2024 के अंत तक देश के अधिकांश लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे। हमें भारत की उपलब्धि पर बहुत गर्व है।”

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की 7.5 लाख पंचायतों में से 80 प्रतिशत में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच चुका है। भारत में टेक्नोलॉजी के उपयोग से सुशासन हासिल किया जा रहा है और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की क्षमता को बढ़ाने के कारण परिवर्तन हुआ है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार ने जनता की भलाई के लिए जो ओपन-सोर्स नेटवर्क बनाया है, वह छोटे और मध्यम उद्योगों को अपने संचालन को बढ़ाने में मदद कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…