बच्चों की मौत पर विदेश मंत्री ने गाम्बिया के अपने समकक्ष को फोन कर जताया दुख…
नई दिल्ली,। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गाम्बिया के विदेश मंत्री ममादौ तंगारा से भारतीय फार्मा कंपनी के कफ सिरिप के चलते बच्चों की हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया है कि यहां अधिकारी मामले की बेहद गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
विदेश मंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाम्बिया के विदेश मंत्री डॉ. ममादौ तंगारा के साथ टेलीकॉन पर हाल ही में छोटे बच्चों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही आश्वासन दिया कि उपयुक्त अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हम मुद्दे पर संपर्क में रहने पर सहमत हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि गाम्बिया में भारत के सिरप पीने से 60 से अधिक बच्चों की किडनी क्षतिग्रस्त होने से मौत हो गई थी। लैब में कफ़ सिरप की जांच के दौरान पाया गया कि इनमें डाइथाइलेन ग्लाइकोल और इथाइलेन ग्लाइकोल की मात्रा बहुत अधिक थी। कफ सिरप हरियाणा की मैडन फ़ार्मास्युटिकल्स ने बनाया था। उनका कहना है कि इन्हें केवल गाम्बिया भेजा गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…