सीबीआई जांच से बचाने और मेडिकल कॉलेज खोलने के नाम पर चिकित्सक से 4.5 करोड़ रुपये ठगे, मामला दर्ज…
नागपुर,। होम्योपैथी के एक चिकित्सक को मेडिकल कॉलेज का लाइसेंस दिलाने और सीबीआई के एक फर्जी मामले में कार्रवाई से बचाने के एवज में कथित रूप से 4.5 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नागपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कोतवाली थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित चिकित्सक एक रिश्तेदार के माध्यम से आरोपी के संपर्क में आया और इस दौरान उसने होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खोलने की अपनी इच्छा उसे बताई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी ने केन्द्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों से संपर्क करने का दावा कर पीड़ित से 4.5 करोड़ रुपये वसूले। यह पता चलने के बाद की पीड़ित एक बैंक ऋण का गारंटर है, आरोपी ने उससे और धन लिया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पीड़ित को बताया गया कि सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) उसके ऋण मामले की जांच कर रही है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो गया है। आरोपी ने इस फर्जी सीबीआई के मामले में पीड़ित को बचाने के एवज में उससे 1.5 करोड़ रुपये लिए।’’
पुलिस ने मंगलवार को तलाशी के दौरान आरोपी के आवास से कई दस्तावेज और लैपटॉप आदि बरामद किए।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और खराब सेहत के मद्देनजर उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…