मुलायम को श्रद्धांजलि देने के लिये उत्तर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करेगी सपा…

मुलायम को श्रद्धांजलि देने के लिये उत्तर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करेगी सपा…

इटावा (उत्तर प्रदेश),। समाजवादी पार्टी (सपा) अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये आगामी 21 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगी।

सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों एवं पूर्व विधायकों एवं जिला तथा नगर अध्यक्षों समेत सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भेजे गये पत्र में कहा है कि वे सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिये आगामी 21 अक्टूबर को हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करें।

मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। उनकी अंत्येष्टि 11 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव सैफई में की गयी थी। उनके बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी थी।

इस बीच यादव परिवार के सूत्रों के मुताबिक सपा संस्थापक की अस्थियों को कलश में भरकर उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा गया है। अंत्येष्टि के ग्यारहवें दिन शुद्धि के लिये ‘शांति यज्ञ’ किया जाएगा। उसके बाद अस्थि विसर्जन किया जाएगा। अस्थियों को विसर्जन के लिये हरिद्वार और प्रयाग ले जाया जाएगा।

इस बीच, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिये सैफई स्थित उनके आवास पर लोगों का आना जारी है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव, अभयराम यादव, धर्मेंद यादव और तेज प्रताप सिंह समेत यादव परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…