सांसद अपराजिता सारंगी आईपीयू की कार्यकारी समिति की सदस्य निर्वाचित…
नई दिल्ली, । सांसद अपराजिता सारंगी रवांडा के किगाली में आयोजित बैठक के दौरान अंतर संसदीय संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य निर्वाचित हुईं हैं।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने रवांडा के किगाली में अंतर संसदीय संघ की 145वीं बैठक में भाग लिया।
इसमें कहा गया है कि एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) से अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की कार्यकारी समिति के लिये एक सदस्य का चुनाव करना था। इसके लिए समूह की ओर से नामांकन के लिए एक गुप्त मतदान का आयोजन किया गया था और इसमें सांसद अपराजिता सारंगी को जीत हासिल हुई।
बयान के अनुसार, सम्मेलन में सांसद विष्णु दयाल राम ने सतत विकास संबंधी स्थायी समिति की “वनों के नकारात्मक कार्बन संतुलन की प्राप्ति हेतु संसदीय प्रयास” विषय पर हुई चर्चा में भाग लिया।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने “अंतर्राष्ट्रीय प्रवास के उच्च स्तर वाले देशों के स्थानीय और क्षेत्रीय विकास तथा राज्य प्रायोजित सहित सभी रूपों में मानव तस्करी और मानवाधिकारों के हनन को रोकने के लिए संसदीय प्रयास ” शीर्षक वाले प्रारूप प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लिया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…