मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था: भारतीय मूल के छात्र की हत्या के आरोपी ने कहा…
वाशिंगटन, 12 अक्टूबर। प्रतिष्ठित पुर्ड्यू यूनिवर्सिटी की डॉर्मिटरी में भारतीय मूल के अपने रूममेट की हत्या करने के आरोपी कोरियाई छात्र का कहना है कि उसे अपने कृत्य पर ‘‘बहुत दुख’’ है लेकिन उसे ‘ब्लैकमेल’ किया जा रहा था। मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई।
इंडियापोलिस निवासी वरुण मनीष छेडा का शव पिछले बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में मैक्कटशेन हॉल में मिला था।
इस हत्या के सिलसिले में कोरियाई छात्र जी मिन ‘जिम्मी’ शा को गिरफ्तार किया गया था। उसे शुक्रवार को टिप्पेकैनोए काउंटी मजिस्ट्रेट साराह वायट की अदालत में पेश किया गया था।
इंडियाना के टीवी स्टेशन डब्ल्यू एल एफ आई ने कहा कि अपराध की वजह के बारे में सवाल करने पर संदिग्ध ने कहा, ‘‘मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह पीड़ित परिवार से कुछ कहना चाहता है, आरोपी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख है, मुझे माफ कर दें।’’
इससे पहले, पिछले सप्ताह जिम्मी को जेल में यह कहते हुए सुना गया था कि ‘‘मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं।’’
आरोपी ने भारतीय मूल के छात्र पर चाकू से हमला किया था और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…