सास से हुई कहासुनी तो विवाहिता ने नहर में लगाई छलांग…
शव की तलाश में जुटी पुलिस…
जौनपुर, 12 अक्टूबर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में बुधवार को एक महिला नहर में कूद गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। नहर के पास से विवाहिता का मोबाइल और चप्पल मिली हैं।
सुइथाखुर्द गांव में रहने वाला संजय गुप्ता, रोजगार के चक्कर में बिहार के छपरा शहर में रह रहा है। घर पर उनकी पत्नी मीनू गुप्ता (28) अपने दो बच्चे, पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु और दो वर्षीय पुत्री मान्या के साथ रहती थी। संजय के पिता वर्षों पूर्व गुजर चुके है और विधवा मां अपने छोटे पुत्र के साथ रह रही है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम को मीनू के घर अंधेरा देख उसकी सास ने उसे दीपक जलाने को कहा। जिसको लेकर सास-बहू में विवाद हो गया। बुधवार की भोर पहर मीनू अपने दोनों बच्चों को सोता हुआ छोड़कर शारदा सहायक नहर के किनारे पहुंच गई।
बगल गांव के ही दो बालक शौच को गये थे जिन्होंने देखा कि पहले तो मीनू कुछ देर तक फोन पर बातचीत करती रही फिर अचानक नहर में कूद गई। जिसे देख दोनों बालक शोर मचाते गांव की तरफ भागे और परिवार को जानकारी दी। परिवार के साथ ग्रामीण नहर पर पहुंचे और उसकी तलाश करने लगे। इस बीच नहर किनारे मोबाइल और चप्पल मिली हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से महिला की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…