प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म जीना तेरी गली में 2 का ट्रेलर रिलीज…

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म जीना तेरी गली में 2 का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 12 अक्टूबर। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिन्टू की फिल्म जीना तेरी गली में 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी ‘जीना तेरी गली में 2’का ट्रेलर आज एंटरटेन 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और मणि भट्टाचार्य है। फ़िल्म के इस ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू का रोमांटिक अवतार और रौद्र अवतार नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि जीना तेरी गली के निर्माता मनोज सिंह,कुंवर सुजीत सिंह,रवि प्रताप सिंह,अभिषेक यादव है जबकि फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक बलजीत सिंह है। प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कहा, “फिल्म जीना तेरी गली में 2 एक सच्ची प्रेम कथा पर आधारित फ़िल्म है,जिसमें एक्शन, रोमांस और डायलॉग्स का बेजोड़ सगंम है। फ़िल्म आज के नये यूथ को बेहद पसंद आयेगी। निर्देशक बलजीत सिंहने कहा, “यह फ़िल्म मेरे दिल के काफी करीब है, इस फ़िल्म को मैने पूरे शिद्दत के साथ बनायी है। उम्मीद करता हूं दर्शक इसे बार बार देखना पसंद करेंगे। फ़िल्म जीना तेरी गली में 2 में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, मणि भट्टाचार्य के अलावा रोहित सिंह मटरू, अनूप आरोड़ा, संजय पाण्डेय और अवधेश मिश्रा की भी अहम भूमिका है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…