पाकिस्तान में स्कूल वैन पर हमले : दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर इस्लामाबाद तक मार्च की चेतावनी दी…
पेशावर,। पाकिस्तान के उपद्रव ग्रस्त स्वात जिले में एक स्कूल वैन पर हमले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं पूरी हुई, तो वे इस्लामबाद तक मार्च करेंगे।
सोमवार को किसी अज्ञात हमलावर ने स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पर जिले के गलीबाग इलाके में गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई और दो छात्र घायल हुए थे।
इस हमले से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर गये और पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ इलाके में नहीं थम रहे आतंकी हमलों के सिलसिले का अंत करने की मांग की।
अधिकारियों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को इस हमले के लिए दोषी ठहराया है, लेकिन अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
डॉन समाचारपत्र के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन से बात की है, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है।
समाचार पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता हैदर अली को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि, ‘‘ हमने सरकार को मांग पूरी करने के लिए 24 घंटों का समय दिया है अन्यथा हम इस्लामाबाद के लिए मार्च करेंगे।’’
यह विरोध प्रदर्शन तब हो रहा है, जब नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसफजई मंगलवार को आपदाकारी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और पीड़ितों से मिलने अपने मूल देश पाकिस्तान पहुंचीं। मलाला की चार साल बाद पहली पाकिस्तान यात्रा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…